{“_id”:”682a0bc5cc3374432b0e0158″,”slug”:”hemkund-sahib-yatra-2025-helicopter-service-booking-start-from-today-book-tickets-here-know-fare-2025-05-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hemkund Sahib Yatra: आज से शुरू होगी हेली सेवा की बुकिंग, यहां बुक करें टिकट, जानिए क्या रहेगा किराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Hemkund Sahib Yatra 2025: हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। इसी दिन से गोविंदघाट से घांघरिया के लिए पवन हंस एविएशन के माध्यम से हेलिकॉप्टर सेवा संचालित होगी।
हेलीकॉप्टर – फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विस्तार
हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए हेली सेवा टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 19 मई से शुरू होगी। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट दोपहर 12 बजे खुलेगी। 25 मई से 22 जून तक की यात्रा के लिए टिकट बुक सकते हैं।
Trending Videos
हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। इसी दिन से गोविंदघाट से घांघरिया के लिए पवन हंस एविएशन के माध्यम से हेलिकॉप्टर सेवा संचालित होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने हेली सेवा टिकट की बुकिंग के लिए तिथि तय कर दी है।
आईआरसीटीसी ने वेबसाइट पर बुकिंग की सूचना जारी कर दी है। हेमकुंड साहिब के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक हेली सेवा संचालित होती है। इसमें प्रति यात्री आने-जाने का किराया 10080 रुपये है।