Share

Hemkund Sahib Yatra 2025: हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। इसी दिन से गोविंदघाट से घांघरिया के लिए पवन हंस एविएशन के माध्यम से हेलिकॉप्टर सेवा संचालित होगी।


Hemkund Sahib Yatra 2025 helicopter service Booking start from today book tickets here know fare

हेलीकॉप्टर
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो


loader



विस्तार


हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए हेली सेवा टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 19 मई से शुरू होगी। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट दोपहर 12 बजे खुलेगी। 25 मई से 22 जून तक की यात्रा के लिए टिकट बुक सकते हैं।

Trending Videos

हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। इसी दिन से गोविंदघाट से घांघरिया के लिए पवन हंस एविएशन के माध्यम से हेलिकॉप्टर सेवा संचालित होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने हेली सेवा टिकट की बुकिंग के लिए तिथि तय कर दी है।

आईआरसीटीसी ने वेबसाइट पर बुकिंग की सूचना जारी कर दी है। हेमकुंड साहिब के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक हेली सेवा संचालित होती है। इसमें प्रति यात्री आने-जाने का किराया 10080 रुपये है।

Uttarakhand: चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुले, लगे जयकारे…पावन पल के साक्षी बने सैकड़ों श्रद्धालु





Source link

By admin