Share


आज यूनियन बैंक एम्प्लॉयीज़ यूनियन उत्तराखंड (UBEUU) द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून के समक्ष एक जोरदार धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन उन कर्मचारियों के समर्थन में किया गया, जिनकी यूनियन सदस्यता बिना उनकी सहमति और बिना OTP के बदल दी गई — जो कि एक गंभीर अनैतिक एवं धोखाधड़ीपूर्ण कृत्य है।

धरने में भाग लेने वाले कर्मचारियों ने प्रबंधन से तत्काल जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। यूनियन ने यह स्पष्ट किया कि यदि इस विषय में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो दिनांक 22 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी।

आंदोलन के आगे के चरणों का निर्णय हमारी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा।

आज के इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सर्व श्री टी.पी. शर्मा, सुमन सिंह पुंडीर, मनोज ध्यानी, उपेंद्र नेगी, विकास नौटियाल, दीपक कन्नौजिया, कमलेश देवरानी, पंकज साहू, दीपक कुमार, महेन्द्र सिंह असवाल, संजय थापा तथा सुधीर कुमार सैनी सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

NCBE जिंदाबाद! AIUBSF जिंदाबाद! UBEUU जिंदाबाद! हमारी एकता अमर रहे!






Source link

By admin