
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर 19 दिसम्बर। कश्मीर में फैले आतंकवाद के समूल विनाश के लिए पुलिस और सुरक्षाबल कंधे से कंधा मिलाकर जी-जान से जुटे हुए हैं। इसकी बानगी रविवार सुबह देखने को मिली। पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाते हुए धारा हारवान क्षेत्र में एक संक्षिप्त मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा संगठन के शीर्ष कमांडर को मार गिराने में सफलता हासिल की है। आतंकी के कब्जे से हथियार भी बरामद हुए हैं।इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कश्मीर के आईजी के विजय कुमार ने इस संबंध में बताया कि रविवार सुबह श्रीनगर शहर के सटे हुए धारा हारवान क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक जगह पर छिपे आतंकी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकी को आत्मसमर्पण करने के लिए चेतावनी दी। आतंकी ने इसे अनसुना कर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढ़ेर कर दिया गया। मारे गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान के करांची शहर के रहने वाले सैफुल्लाह उर्फ अबू खालिद उर्फ खालिद भाई के रूप में हुई है। अबू खालिद हारवान-धारा क्षेत्र में वर्ष 2016 से सक्रिय था। अबू कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है और लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर था। इसी बीच अनंतनाग पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान फिरोज अहमद निवासी कुलगाम के रूप में हुई है। उसके कब्जे से हथियार भी बरामद हुए हैं। फिरोज आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने से पहले इसी संगठन के लिए ओवरग्राउंड वर्कर्र के रूप में काम करता था। पकड़े गए आतंकी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नवीन चन्द्र पोखरियाल रामनगर, जिला नैनीताल उत्तराखंड
मोबाइल नंबर – 9897095811