Share

*प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने निकाली रैली, कहा पीएम मोदी का उत्तराखण्ड से है एक खास लगाव*

*देहरादून 4 दिसंबर,* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने 18 हजार करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में दिलाराम चौक से परेड ग्राउंड तक रैली का आयोजन किया गया।
मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से बेहद लगाव है और उत्तराखंड के लिए कई योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई हैं। जिनमें से आज कई योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किए जाएंगे। साथ ही जनता में भी प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे का उत्साह साफ तौर पर नजर आ रहा है और बड़ी संख्या में जनता रैली के लिए पहुंच रही है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, मोहन पेटवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नेहा जोशी, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप रावत, टीडी भूटिया, अमित मोहन, सिकंदर, पार्षद सत्येंद्र नाथ, अनुज रोहिला, संजय नौटियाल, कमल थापा सहित हज़ारों की संख्या में मसूरी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By admin