Share

कपूरथला, पंजाब 19 दिसम्बर।अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना और एक युवक की हत्या के 12 घंटों के भीतर कपूरथला जिले में स्थित गाँव निजामपुर में फिर से ऐसी ही घटना घटी है। एक युवक ने निजामपुर के गुरुद्वारा में लगे निशान साहिब की बेअदबी का प्रयास किया। आरोपित युवक को गाँव की संगत ने पकड़ लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निजामपुर गुरुद्वारा में बेअदबी के आरोपित युवक को पकड़ने के बाद बहुत मारा गया है। इसका वीडियो भी बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वहाँ की भीड़ का कहना है कि वे आरोपित को पुलिस को नहीं सौंपेंगे। निजामपुर के ग्रामीणों ने सिख संगठनों को इस मामले में बुलाया है और उनके द्वारा ही फैसला करने की बात कह रहे हैं। निजामपुर गुरुद्वारा में लगे निशान साहिब की बेअदबी का आरोपित खुद को दिल्ली का बता रहा है। यह पूरी घटना रविवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। आरोपित युवक गुरुद्वारे के निशान साहिब के ऊपर चढ़ कर कपड़ा खोल रहा था। जब वह नीचे उतरा तो गुरुद्वारा में नितनेम के लिए आई संगत ने उसे पकड़ लिया, उसके साथ मारपीट की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपित युवक ने बताया है कि गुरुद्वारे की बेअदबी के लिए उसके साथ उसकी बहन भी आई है। हालाँकि उसने अपना या अपनी बहन का नाम नहीं बताया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में लेने की पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें कि इससे पहले कल शाम (18 दिसंबर 2021) को पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस घटना (बेअदबी) पर सभी दल के नेताओं ने शोक जताया है। लेकिन किसी ने भी आरोपित की हत्या पर एक शब्द भी नहीं लिखा।

नवीन चन्द्र पोखरियाल रामनगर, जिला नैनीताल उत्तराखंड
मोबाइल नंबर – 9897095811

By admin