Share

एनएचएम संविदा कर्मचारी यूनियन उत्तराखंड का धरना प्रदर्शन आज 16 वे दिन भी पूरे प्रदेश भर में जारी रहा

23 दिसंबर को मुख्यमंत्री  आवास का घेराव  और 24 तारीख को सचिवालय घेराव करेंगे एनएचएम संविदा कर्मचारी

देहरादून , एनएचएम संविदा कर्मचारी यूनियन उत्तराखंड का धरना प्रदर्शन आज 16 वे दिन भी पूरे प्रदेश भर में जारी रहा, स्वास्थ्य मंत्री जी के बार-बार समय देने के बावजूद भी स्वास्थ्य मंत्री जी के न मिलने के कारण और यूनियन की  2 सूत्रीय मांगों की अनदेखी होने के कारण यूनियन के अध्यक्ष श्री सुनील भंडारी जी ने निर्णय लिया है कि 23 /12 /2021 को मुख्यमंत्री जी का आवास का घेराव करेंगे और 24 तारीख को सचिवालय घेराव करेंगे, जिसमें कि प्रदेश के समस्त एनएचएम संविदा कर्मचारी सम्मिलित रहेंगे, धरना प्रदर्शन में शामिल हमारे एक संविदा कर्मचारी श्री शैलेश जुयाल जी डोईवाला ब्लॉक देहरादून को अचानक ब्लडप्रेशर बड़ गया और पैरालाइसिस अटैक आ गया, जिनको आनन्द फानन में जालीग्रांट हास्पिटल में एडमिट कर दिया है, जिनकी स्थित बहुत खराब हो गयी है ,आज के धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष सुनील भण्डारी , डा अमरिंदर कालरा ,डा मनवीर ,डा सुमन देवंती ,रोशनी विनोद पैन्यूली ,हर सिंह रावत, भूपेंद्र राकेश आदि सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे

By admin