देहरादून, आज सातवें दिन भी NHM उत्तराखण्ड संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन अपनी दो सुत्रीय मांगो को लेकर जारी रहा जिससे सभी तेरह जिलो के सरकारी अस्पतालों मै स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित रही जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुनील भण्डारी जी ने कहा अगर हमारी दो सुत्रीय मांगो को नहीं माना गया तो सभी कर्मचारी अपने आन्दोलन को और उग्र करेंगे धरना प्रदर्शन में डा रमिंदर कालरा, हर सिंह रावत
विनोद पैन्यूली मनीष तोमर अंजनी कुमार वंदना बिष्ट, रेखा,मनीषा मधूसूदन ,अमित वर्मा डा तौफीक अहमद डा राजीव कुमार ,सुनील पुरोहित, प्रमोद , सुरेन्द्र, अंकुर आदि सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे,