रुड़की में एक सिरफिरे ने सड़क के बीच आते जाते वाहनों पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। कुछ कार में तोड़फोड़ भी की। शिकायत पर पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा। इस दौरान गोली लगने से लोग बाल बाल बचे। जिससे अफरा तफरी मची रही।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि आरोपी पड़ोसी गांव के ग्रामीण से विवाद होने के बाद तमंचे से फायरिंग कर रहा था। पुलिस ने गन्ने के खेत में घेराबंदी कर उससे दबोचा। फायरिंग का यह मामला जबरदस्तपुर गांव का है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस बाबत लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रणसूरा निवासी गुफरान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कार से कहीं जा रहा था।
उसके गांव से सटे जबरदस्तपुर गांव निवासी अरशद उर्फ दुल्ला ने उसकी कार को रोका। रुकने पर उसने कार में तोडफोड़ शुरू कर दी। जिस पर किसी तरह गुफरान कार लेकर वहांं से निकल गया। इसके बाद आरोपी ने तमंचे से फायर शुरू कर दिए। इसके बाद अन्य लोग वहां से गुजरे तो उनकी कार पर भी फायरिंग कर दी। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। राह से गुजर रहे लोग गालियों से बाल-बाल बचे। इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।