अच्छी खबर…लंबी दूरी की रोडवेज बसों में छात्रों को मिलेगी छूट, अगली कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
Share

उत्तराखंड परिवहन निगम की लंबी दूरी की रोडवेज बसों में छात्रों को किराये में पांच से दस प्रतिशत तक छूट मिलेगी। इसका प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में लाया जाएगा।

Trending Videos

कर्मचारी संगठनों ने पिछले दिनों बैठक में प्रमुखता से निजी के मुकाबले निगम की बसों का अधिक किराया होने के चलते यात्रियों के घटते रुझान का मुद्दा उठाया था। उन्होंने मांग की थी कि रोडवेज बसों के किराये का मूल्यांकन किया जाए। निगम की बसों का किराया प्रतिस्पर्धात्मक बनाया जाए।

उन्होंने यात्री किराये में सीधे 10 प्रतिशत की कमी की मांग रखी थी। जबकि लंबी दूरी की सेवाओं में छात्रों को पांच से 10 प्रतिशत किराये में छूट की मांग की थी। परिवहन निगम प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि आगामी बोर्ड बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव लाया जाएगा।

India Pakistan Tension: चारधाम यात्रा; ATC से मिली क्लियरेंस, हेली सेवाओं का संचालन शुरू, सीएम ने की बैठक

Source link

By admin