अधिकारियों को दिए निर्देश- पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान और वापसी की कार्रवाई तेज… – NNSP
Share


देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर बैठक के दौरान उच्चाधिकारियों को प्रदेश में अध्यस्त पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उनको तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं. ये कदम पहलगाम में हुए हमले के बाद धामी सरकार उठा रही है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों के चिन्हीकरण में भी तेजी लाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. अधिकारियों को प्रदेश में चल रहे सत्यापन अभियान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले लोगों पर अर्थदंड लगाया जाए.

इतना ही नहीं पाकिस्तानी हिंदुओं के चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) में आने पर रोक लगा दी गई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद उनके लिए यात्रा का रास्ता बंद कर दिया गया है. 77 पाकिस्तानी हिंदुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया था. लेकिन अब सरकार के आदेश के बाद ये लोग चारधाम यात्रा नहीं कर सकेंगे. केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का निर्देश दिया है.



Source link

By admin