विश्व स्तरीय प्रसिद्ध संस्था ए.जे. हैकेट इंटरनेशनल के COO ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात, CM ने किया प्रस्ताव को स्वीकार… – NNSP
Share


उत्तराखंड: एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध संस्था ए.जे. हैकेट इंटरनेशनल के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) जयडे हैकेट ने शुक्रवार को सीएम धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में विश्व स्तरीय बंजी जंपिंग प्रोजेक्ट्स को स्थापित करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर के एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की.

जयडे हैकेट 12 वर्षों से एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े हुए हैं, और सिंगापुर स्थित स्काईपार्क सेंटोसा के संचालन और प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं, वर्तमान में ए.जे. हैकेट इंटरनेशनल के COO के रूप में कार्यरत हैं. वे अब उत्तराखण्ड में कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में संभावित स्थानों पर बंजी जंपिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों की स्थापना की योजना पर कार्य कर रहे हैं.

पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

सीएम ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उत्तराखण्ड में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. उन्होंने परियोजना के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उत्तराखण्ड में इन प्रोजेक्ट्स की शुरुआत से न केवल पर्यटन को वैश्विक पहचान मिलेगी, बल्कि राज्य को एडवेंचर टूरिज्म का अंतरराष्ट्रीय हब बनाने में भी मदद मिलेगी.



Source link

By admin