Share

पंचमहल, गुजरात 16 दिसम्बर।
गुजरात के पंचमहल में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। विस्फोट के बाद आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं कई घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। घटना पंचमहल के रंजीतनगर स्थित गुजरात फ्लोरो केमिकल्स लिमिटेड की है। जिले के पुलिस अधिकारियों ने गोगांबा के रंजीतनगर स्थित रेफ्रिजरेंट निर्माण संयंत्र की एमपीआई-1 इकाई के अंदर सुबह करीब 10 बजे विस्फोट होने की पुष्टि की। पुलिस ने कहा कि विस्फोट की आवाज तालुका में कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। पंचमहल की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “विस्फोट में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। हमें घायलों और गंभीर लोगों की संख्या की पुष्टि करना बाकी है। कम से कम 13 या 14 और लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दमकल अधिकारियों की टीम यह पता लगा रही है कि क्या परिसर के अंदर कोई व्यक्ति फंसा है। पाटिल ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति के विवरण की अभी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनमें से कई बुरी तरह झुलस गए हैं। कम्पनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, जीएफएल के पास फ्लोरीन रसायन विज्ञान का 30 साल का अनुभव है। आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में गुजरात के वलसाड जिले के वापी में एक पेपर मिल में आग लगने की घटना सामने आई थी। आग लगने की इस घटना में कोई मौत या किसी के घायल होने की खबर नहीं थी। इसी तरह गुजरात के वडोदरा में टिंबर मार्केट हरनी में दो फैक्ट्रियों में आग लग गई थी। यहां आग लगने की वजह पटाखा विस्फोट था।

नवीन चन्द्र पोखरियाल रामनगर,
जिला नैनीताल उत्तराखंड
मोबाइल नंबर – 9897095811

By admin