नौ सेना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह के साथ राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने संयुक्त रूप से “इंडियन लिस्ट ऑफ रेडियो सिग्नल्स” स्मारिका के पाँचवें संस्करण का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री धामी और राज्यपाल श्री सिंह ने नौ सेना की प्रदर्शनी का भ्रमण भी किया। इस मौके पर चीफ हाइड्रोग्राफर (भारत सरकार) वॉइस ऐडमिरल अधीर अरोड़ा (नौसेना मेडल), ज्वाइंट हाइड्रोग्राफर रियल ऐडमिरल लोचन सिंह, डीजीपी अशोक कुमार भी मौजूद रहे।