Share

मुंबई 27 दिसम्बर। मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन ने 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को एनसीबी का अधिकारी बता एक्ट्रेस से वसूली करते थे। जिसके चलते एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा हत्या के लिए उकसाने,चीटिंग,सरकारी अधिकारी बनकर डराने,धमकी देने और जानबूझ कर फसाने की धारा के तहत मामला दर्ज कर 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि 2 फरार हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है। गौरतलब है कि अंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में 28 वर्षीय भोजपुरी जरा खातून एक्ट्रेस ने प्रताड़ित किए जाने के डर से अपने घर मे आत्महत्या कर ली है। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने पहले अचानक मौत का मामले के तहत मामला दर्ज कर जब आगे की जांच शुरू की तो पता चला कि 2आरोपी सूरज परदेसी और प्रवीण वलिम्वे ये दोनो अपने आप को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अधिकारी का डर दिखा के एक्ट्रेस से वसूली करते थे। इसके अलावा भी कई लोगों से यह वसूली करते थे। जांच में पता चला है कि इन आरोपियों द्वारा भोजपुरी अभिनेत्री से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने बताया कि जोगेश्वरी (पश्चिम) में कैप्टन सामंत मार्ग पर हिल पार्क निवासी सलमा उर्फ ​​संजना उर्फ ​​जरा खातून ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सलमा भोजपुरी फिल्मों में अभिनय करती थी। जब एक्ट्रेस सांताक्रुज के एक फाइव स्टार होटल में अपने 2 दोस्तों के साथ पार्टी करने गई थी, उस दिन होटल में रेव पार्टी चल रही थी उसी दरम्यान ये आरोपी फर्जी एनसीबी अधिकारी बनकर वहां दाखिल हुए थे। उसी समय एक्ट्रेस के साथ गये एक शख्श ने बताया कि इस पार्टी में एनसीबी के अधिकारी पहुचे हैं और उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। गिरफ्तारी का डर दिखाकार आरोपियों ने कार्रवाई नहीं करने पर एक्ट्रेस और उसके साथ आये लोगो से 40 लाख रुपये की मांग रही थी। यह सौदा बिना किसी समझौते के 20 लाख में तय हो गया। जांच में यह भी पता चला कि एक्ट्रेस के साथ पार्टी में आये आरिफ गाजी नाम के सख्स ने फिरौती की पूरी कहानी रची थी। इस घटना के बाद एक्ट्रेस काफी डर गई और ये सोचने लगी कि इतना सारा पैसा कहाँ से लाकर देगी। जिसके चलते एक्ट्रेस ने गुरुवार रात अपने घर मे पंखे से लटक के आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में सुमोटो के तहत खुद मामला दर्ज कर जांच के बाद अपने आप को एनसीबी का अधिकारी बताने वाले 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि बाकी 2 आरोपी अभी फरार हैं। आगे की जांच अंबोली पुलिस कर रही है।

नवीन चन्द्र पोखरियाल रामनगर, जिला नैनीताल उत्तराखंड
मोबाइल नंबर – 9897095811

By admin