उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय मैं स्वामी श्रद्धानंद जी का ९६ वां बलिदान दिवस मनाया गया
देहरादून , उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय मैं स्वामी श्रद्धानंद जी का ९६ वां बलिदान दिवस मनाया गया। आर्य समाज के प्रवर्तक एवं महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी द्वारा स्वामी श्रद्धानंद जी का माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर सुनील जोशी जी ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा हमारे विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व से सीखने की आवश्यकता है। हमारी शिक्षा दक्षता तभी अच्छी है जब वह राष्ट्रहित में हो। हमारी प्रत्येक एक्टिविटीज देश को ध्यान में रखते हुए संपादित की जानी चाहिए। तथा जीवन को सरलता संह्ज और स्वस्थ रहते हुए व्यतीत करना चाहिए इसके लिए आयुर्वेद एक प्रभावशाली माध्यम हो सकता है। इस अवसर पर परिसद निदेशक प्रोफेसर राधावल्लभ सती ने संबोधित करते हुए स्वामी श्रद्धानंद जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश अधाना, संजीव पांडेय सहायक कुलसचिव,डा० राजीव कुरेले , उप कुलसचिव डा०शैलेंद्र प्रधान ,चंद्र मोहन पेन्यूली निजी सचिव मा० कुलपति महोदय, विवेक जोशी, विवेक तिवारी, दीपक सैमवाल, ज्योति प्रसाद बी.एम.एम.एस के प्रथम एवं द्वितीय प्रोफेशनल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।