प्रदेश में यात्रा और बड़े मेलाें में बेहतर प्रबंधन के लिए उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद के गठन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। परिषद के माध्यम से चारधाम यात्रा, आदि कैलाश, पूर्णागिरी, नंदा देवी राजजात यात्रा का संचालन होगा। प्रदेश सरकार व्यवस्था व प्रबंधन के लिए अलग से परिषद को बजट उपलब्ध कराएगी।
Trending Videos
तीर्थाटन उत्तराखंड की एक प्रमुख पर्यटन विधा रही है। जिसमें चारधाम यात्रा, नंदा देवी राजजात यात्रा, आदि कैलाश यात्रा समेत अन्य कई प्रमुख यात्राएं हैं। राज्य में बेहतर परिवहन व्यवस्था के साथ सड़क, हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने के कारण यात्रा व मेलों में न यात्रा व मेलों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है।
इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने धार्मिक यात्राओं व मेलों में बेहतर प्रबंधन, नियंत्रण व प्रबंधन के लिए उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद का गठन किया। अब परिषद के माध्यम से यात्राओं व मेलों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधा, अवस्थापना विकास, रखरखाव के साथ यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने का काम किया जाएगा।