सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज ने चिकित्सा सेवा की शुरुआत की, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया फ्लैग ऑफ… – NNSP
Share


उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज (Sigma High Altitude Medical Services) की उच्च हिमालयी चिकित्सा सेवा का फ्लैग ऑफ किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान संजीवनी किट का भी शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज की टीम को शुभकामनाएं दीं.

उन्होंने कहा कि सिक्स सिग्मा की ओर से श्रद्धालुओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा चारधाम यात्रा के सफल संचालन में सहायक सिद्ध होगी. सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज की उच्च हिमालयी चिकित्सा सेवा के तहत आदि कैलाश यात्रा, केदारनाथ यात्रा, बदरीनाथ यात्रा, मध्यमहेश्वर यात्रा, तुंगनाथ यात्रा, रुद्रनाथ यात्रा के दौरान कैंप लगाकर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.

संजीवनी किट में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयां और पोर्टेबल आईसीयू उपकरण शामिल हैं. इस दौरान विधायक खजान दास, पुनीत मित्तल, सीईओ सिक्स सिग्मा प्रदीप भारद्वाज, डॉ. अनिता भारद्वाज, डॉ. परवेज़, डॉ. भारत शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.



Source link

By admin