Share


देहरादून-सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के बालावाला क्षेत्र में 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स के रिटायर्ड कैप्टन धनी राम नैनवाल के निधन पर उनके निजी आवास पर पहुंचकर अपनी और प्रदेश सरकार की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री गणेश जोशी ने स्वर्गीय नैनवाल के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस अपूरणीय क्षति पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि कैप्टन नैनवाल का जीवन देश सेवा के लिए समर्पित रहा है और समाज को उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। सैनिक कल्याण मंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए ईश्वर से परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की कामना की।
इस दौरान पीबीओआर अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट, रि. कैप्टन यू.जी.जोशी, कै.तीरथ सिंह रावत, कै.गुलाब सिंह बिष्ट, सूबेदार पूरण चंद्र घिडियाल, कै.बाल कृष्ण जुयाल, कै.नरेंद्र सिंह नेगी, कै.जगदीश सिंह, कै.बुद्धि बल्लभ भट्ट, कै. कमल सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।




Source link

By admin