Share

नई दिल्ली 11 दिसम्बर। ओडिशा के बरगढ़ सिटी से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां 11वीं क्लास के एक छात्र ने 20 सहपाठियों की पानी की बोतल में कीटनाशक मिलाकर उनकी जान खतरे में ही डाल दी। इस मामले की सच्चाई पता चलते ही स्कूल मैनेजमेंट ने आरोपी छात्र को स्कूल से निष्कासित करने का फैसला लिया है।इस मामले की बात करें तो यह छात्र ऑफलाइन यानी फिजिकल क्लास टालना चाहता था। जिसके चलते उसने यह पूरी साजिश रच डाली। हालांकि उसने सोचा भी नहीं था कि उसकी इस हरकत से उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों की जान जा सकती है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी छात्र की सनसनीखेज हरकत के बाद 11 वीं और 12वीं के करीब 19 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। आरोपी छात्र ने कथित रूप से हॉस्टल रूम में रखी उनकी बोतल में कीटनाशक मिला दिया था। उस दौरान सभी छात्र क्लास अटेंड कर रहे थे। आरोपी छात्र नौपल्ली गांव का रहने वाला है जिसने कामगांव हायर सेकेंड्री स्कूल में आर्ट्स स्ट्रीम में 11वीं क्लास में दाखिला लिया था। जब आरोपी को रंगे हाथों को पकड़ा गया तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। दरअसल कोरोना महामारी को देखते हुए इस स्कूल और हॉस्टल में पढ़ने वाले सभी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का ध्यान रखते हुए अपनी-अपनी पानी की बोतल अलग और अपने साथ रखने को कहा गया था। स्कूल टीचर रबी नारायण साहू ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने छात्रों ने कीटनाशक युक्त पानी पिया। हालांकि ऑब्जर्वेशन में रखे गए किसी भी छात्र में कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं दिखे। इस पूरे घटनाक्रम में फिलहाल राहत की बात यह है कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। स्कूल टीचर के मुताबिक आरोपी छात्र ने कीटनाशक मिलाने का अपराध स्वीकार कर लिया है, उसने पूछताछ में ये कहा कि जैसे ही उसे पता चला कि स्कूल में फिलहाल छुट्टियां नहीं होने वाली हैं। इसके लिए उसने ऑफलाइन क्लास टालने के लिए ये कदम उठाया ताकि एक साथ कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने की वजह से स्कूल प्रशासन शायद छुट्टियां घोषित कर दे।

नवीन चन्द्र पोखरियाल रामनगर, जिला नैनीताल उत्तराखंड
मोबाइल नंबर – 9897095811

By admin